मेरा वो दोस्त

एस्थर नाग

स्कूल में अपने टिफ़िन का स्वाद चखाए, वो दोस्त
होमवर्क बनाने में जो साथ निभाए, वो दोस्त
टीचर की मार से भी बचाए, वो दोस्त
क्लास के बाहर मुर्गा बनने पर भी
जो गुड फील कराये, वो दोस्त

फर्स्ट लव का गवाह बन जाए, वो दोस्त
सीक्रेट्स का सीक्रेट बॉक्स बन जाए, वो दोस्त
रोने पर हमेशा अपना कन्धा आगे कर जाए, वो दोस्त
अपने पैसे से पिक्चर दिखाए, वो दोस्त

गम की धुप में छाया बन जाए, वो दोस्त
खुशियों में संग नाचे गाये, वो दोस्त
हर गलती पे खुलकर फटकार लगाए वो दोस्त
छोटी कामयाबी में भी तारीफ के पुल बाँध जाए, वो दोस्त

हर प्रॉब्लम का सोल्युशन बन जाए, वो दोस्त
रिश्तों में जो सबसे प्यारा हो जाए, वो दोस्त
होता कहाँ हर किसी के नसीब में, वो दोस्त
ख़ुदा की तरफ से भेजा एक फरिश्ता है, वो दोस्त

Photo by u5468 u5eb7 on Pexels.com

© http://www.poetrito.wordpress.com 2020 . All rights reserved.

42 thoughts on “मेरा वो दोस्त

Leave a reply to Harpreet Cancel reply